दिलेर समाचार, मुबंई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दोनों ने बेटी के रूप में अपने पहले बच्चे का बीते 6 नवंबर को स्वागत किया. ऐसे में कपूर और भट्ट फैमिली में काफी हर्षोल्लास है. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इन्हीं सब के बीच अब पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल इंडिया (Amul India) ने भी आलिया-रणबीर के पैरेंट्स के बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और बेहद क्रिएटिव अंदाज में दोनों को बधाई दी है.
अमूल इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोनोक्रोमैटिक डूडल साझा करते हुए आलिया और रणबीर कपूर को नया टॉपिकल साझा कर बधाई दी है. इसमें कपल का एक कार्टून वर्जन इमेज तैयार किया है, जिसके हाथों में एक बच्चा है. इस फोटो को शेयर करते हुए अमूल इंडिया ने कैप्शन में लिखा, ‘स्टार कपल के घर में बेटी ने जन्म लिया है.’ वहीं अमूल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘आलिया भेट्टी’.
ये भी पढ़े: कांग्रेस ने दिल्ली MCD चुनाव के लिए बदला प्रभारी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar