Logo
April 20 2024 12:49 PM

अमूल की दही-लस्‍सी हुई महंगी, दूध के दाम भी जल्‍द बढ़ेंगे!

Posted at: Jul 19 , 2022 by Dilersamachar 9263

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. जीएसटी परिषद की ओर से पैकेट वाले खाद्य उत्‍पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद आज मंगलवार से अमूल की दही और लस्‍सी, छाछ महंगी हो गई है. कंपनी ने बताया कि जल्‍द ही दूध के दाम भी बढ़ाए जा सकते हैं.

18 अप्रैल से इन उत्‍पादों पर जीएसटी लागू होने के बाद आज से इनकी कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है. दिल्‍ली-यूपी की बात करें तो 200 ग्राम का दही अब 16 रुपये के बजाए 17 रुपये में मिलेगा, जबकि 400 ग्राम का दही का पैकेट 30 रुपये की जगह अब 32 रुपये का मिलेगा. इसी तरह, 1 किलो के दही का पैकेट अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा मट्ठा पाउच अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगा, अमूल फ्लेवर्ड मिल्क की बोतल भी अब 20 के बजाए 22 रुपये में बिक रही है. इसी तरह, मट्ठा टेट्रा पैक वाला 200 एमएल की पैकेट 12 रुपये की जगह 13 रुपये में मिलेगा.

अमूल ने मुंबई में अपने 200 ग्राम का दही का कप अब 21 रुपये में कर दिया है, जो पहले 20 रुपये में था. इसी तरह, 400 ग्राम दही का कप अब 42 रुपये में मिलेगा, जो पहले 40 रुपये में मिलता था. पाउच में मिलने वाला 400 ग्राम का दही भी अब 32 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 30 रुपये में मिलता था. 1 किलोग्राम का पैकेट भी अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा.

मुंबई में 500 ग्राम का छाछ का पैकेट अब 15 की जगह 16 रुपये में मिलेगा, जबकि 170 एमएल की लस्‍सी भी अब 1 रुपये महंगी हो गई है. हालांकि, 200 ग्राम की लस्‍सी 15 रुपये में ही मिलती रहेगी. अमूल के मैनेजिंग डाइरेक्‍टर आरएस सोढ़ी का कहना है कि हम छोटे पैकेट पर बढ़ी कीमतों को खुद वहन करेंगे लेकिन कुछ उत्‍पादों पर जीएसटी बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़े: अब ट्रेनों में प्री कैटरिंग बुक नहीं करने पर भी चाय-कॉफी 70 के बजाए मिलेगी 20 रुपये में

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED