दिलेर समाचार, नई दिल्ली. युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. इस आरोपी की पहचान रोहित करोर के तौर पर की गई है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में ओलंपियन सुशील कुमार समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सागर की देश की राजधानी दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में हत्या कर दी गई थी. इसका मुख्य आरोपी पहलवान सुशील कुमार को बताया गया है. घटना के बाद से फरार सुशील कुमार को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं.
बता दें कि घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशील पहलवान को सागर धनखड़, सोनू महाल और उनके साथियों को डंडे से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है. पूरा वीडियो पुलिस के पास बतौर सबूत मौजूद है जोकि 19 से 20 सेकंड का है. ये वीडियो पुलिस ने वारदात वाली रात मौके पर मौजूद प्रिंस जोकि सुशील पहलवान का करीबी है. उसके मोबाइल से बरामद किया है. प्रिंस पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़े: स्थगित हुई CBSE और ICSE 12 एग्जाम कैंसिल कराने की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar