Logo
April 19 2024 05:28 PM

सुनील गावस्कर की टिप्पणी पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, सुनाई खरी-खोटी

Posted at: Sep 25 , 2020 by Dilersamachar 9522

दिलेर समाचार, मुंबईः यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन खेला जा रहा है. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस टूर्नामेंट का छठा मैच खेला जा रहा था और इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और एक रन बनाकर ही आउट हो गए. इस दौरान कमेंट्री पैनल के सदस्य सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर कुछ ऐसा कह गए, कि अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन लगातार गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग कर रहे हैं. गावस्कर की टिप्पणी पर अब अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन सामने आया है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है और अपने पर की गई कमेंट्री (Sunil Gavaskar Comment On Anushka Sharma) पर नाराजगी जताई है. दरअसल कमेंट्री के दौरान गावस्कर विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कमेंट करते हुए कहते हैं- 'इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है.' जिस पर अब बवाल मचा हुआ है. इसी पर अब अनुष्का शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी विचलित करने वाला तथ्य है, लेकिन मैं आपको यह समझाना पसंद करूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के प्रदर्शन को लेकर उस पर आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना चाहिए?'

अनुष्का आगे लिखती हैं- 'मुझे यकीन है कि कल रात मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य हो सकते थे. या फिर आपको यह सही लगता है कि इन सबमें आप मेरे नाम का इस्तेमाल करें? यह 2020 है और चीजें मेरे लिए अभी भी नहीं बदली हैं. कब मुझे क्रिकेट में घसीटना और मुझ पर इस तरह की टिप्पणी करना बंद किया जाएगा. रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है. मैं बस आपको बताना चाहती थी, कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ.'

ये भी पढ़े: शाहीन बाग आंदोलन की बिल्किस दादी ने पीएम मोदी को कहा अपने बेटे जैसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED