Logo
April 25 2024 09:42 AM

एप्पल ने बनाई भारत में अपनी जगह पहली बार करने जा रहा है,कैंपस प्लेसमेंट

Posted at: Nov 7 , 2017 by Dilersamachar 10254

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए वो होनहार इंजीनियर्स को भर्ती करने जा रहा है. आईआईटी हैदराबाद में एप्पल आने वाला है. जहां वो इंजीनियर्स का चयन करेगा. यहां तक की उन्होंने आईआईटी हैदराबाद के करीब 300 स्टूडेंट्स का इंटरव्यू के लिए पंजीकरण भी कराया है. सभी बीटेक, एमटेक, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हैं. बता दें, इसके पहले गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी भारत में कैंपस कर चुकी हैं. देखा जाए तो भारत में एप्पल काफी लोकप्रिय है और कंपनी का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का भी प्लान है. 

 

देती है बेहतरीन सैलरी पैकेज
एप्पल अपने कर्मचारियों को बेहतरीन सैलरी पैकेज देता है. कंपनी में जॉब करने की क्वालिफिकेशन डिग्री की जरूरत तो होती है. लेकिन, कंपनी डिग्री से इम्प्रेस नहीं होती. कंपनी को ऐसे इम्पोइज की जरूरत होती है जो किताबी ज्ञान के अलावा चीजों को आसानी से सुलझाने की भी काबिलियत हो. फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की सालाना कमाई भी 76 लाख से लेकर 83 लाख होती है. 


ऐसी होती है पोजीशन और सैलरी
* पोजीशन - सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन लोगों की सालाना सैलरी 66 लाख से लकर 76 लाख तक होती है.
* पोजीशन - ग्लोबल सप्लाई मैनेजर, इन लोगों की सालाना सैलरी 83 लाख से ज्यादा होती है.
* पोजीशन - एट होम एडवाइजर की सालाना सैलरी 23 लाख होती है.
* पोजीशन - इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर की सालाना सैलरी 91 लाख तक होती है.

 

खास बातें-
* पूरी दुनिया में एप्पल के 1 लाख 23 हजार कर्मचारी हैं.
* 2016 में एप्पल ने 211 मिलियन आईफोन बेचे थे.
* 2016 की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के 17 देशों में 475 स्टोर्स हैं.
* कंपनी का नाम एप्पल इसलिए पड़ा, क्योंकि संस्थापक स्टीव जॉब्स को फल बहुत पसंद थे और वो एप्पल खाकर ही काम करते थे.
* एप्पल कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन 1976 में हुई थी. 

ये भी पढ़े: सात साल की मासूम के साथ हुआ बलात्कार, आरोपी को किया गिरफ्तार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED