Logo
March 29 2024 07:20 AM

एप्पल ने आई-फोन सीरीज के दस साल पूरे होने पर लॉन्च किए तीन नए मॉडल

Posted at: Sep 13 , 2017 by Dilersamachar 9839

दिलेर समाचार, iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने आज रात अपने नए  iPhone 8 और 8+ को लॉन्च कर दिया है। कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में चल रहे एप्पल के मेगा इवेंट में नई एप्पल वॉचएपल 4K टीवी भी लॉन्च हुई है।

सीईओ टिम कुक ने एप्पल के नए आईफोन ब्रांड iPhone8 और 8+ की लॉन्चिंग का अनाउसमेंट किया। जैसा कि बताया जा रहा था कि इस साल एप्पल सीरीज नंबर को कंटीन्यू नहीं करेगा और नई 8th सीरीज लाएगा और यही हुआ भी।

iPhone 8 की कीमत 699 डॉलर होगीजबकि 8 Plus की कीमत 799 डॉलर होगी। 15 सितंबर से इनकी प्री बुकिंग होगी। 19 सितंबर से आप iOS 11 में अपडेट कर सकेंगे। पिछले iPhone से यह काफी तेज होगा। इस बार इसमें मल्टी टास्किंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

लॉन्च से पहले दुनियाभर में इसकी कीमत को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे। कुछ अनुमान तो यहां तक थे कि इसकी कीमत लाख रुपए तक होगीहालांकि कई वेबसाइट्स बता रही थी कि कीमत60,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में शॉर्ट्स पहनने पर लोग हैरान थे, कमरे में भागकर चेंज करना पड़ा'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED