Logo
March 29 2024 01:59 PM

हेयर फॉल रोकने के लिए बालों में लगाएं सरसों का तेल, और देखें इसका कमाल

Posted at: Sep 25 , 2020 by Dilersamachar 10058

दिलेर समाचार, हेयर फॉल की समस्या से आजकल लगभग हर तीसरा-चौथा इंसान परेशान है। अब बाल झड़ने की समस्या ना केवल 40 पार के लोगों को होती है। बल्कि, कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स भी बालों की झड़ने की इस परेशानी सो जूझ रहे हैं। हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं , जैसे-पोषण की कमी, प्रदूषण, चिंता, दवाइयों का साइड-इफेक्ट या तनाव। लेकिन, हर तरह के हेयर फॉल की समस्या को समझने और सही समय पर उसका उपचार करना ज़रूरी है।

अगर आप  अपने बालों की झड़ने की समस्या की वजह को जान गए हैं और अच्छे घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों से हेयर फॉल  को रोकना चाहते हैं तो, घर पर ही तैयार करें यह हर्बल ऑयल मिक्स।

हेयर फॉल रोकने के लिए क्या लगाना चाहिए?

यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत से लोगों के मन में आता है कि बालों के लिए कौन-से नैचुरल इंग्रीडिएंट सबसे सेफ हैं। मेंहदी या हिना इसका जवाब हो सकता है। मेंहदी की पत्तियां या उसका पाउडर आपके बालों से जुड़ी लगभग हर समस्या का प्राकृतिक इलाज है। इसे लगाने से आपकी कई हेयर प्रॉब्लम्स ठीक हो सकती हैं। बालों में मेंहदी लगाने से ये फायदे हो सकते हैं

  • बालों का टेक्स्चर बेहतर बनता है
  • सिर की त्वचा यानि स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं होती हैं कम
  • बालों को मिलती है मज़बूती
  • हेयर फॉल रोकने के लिए लगाएं मेंहदी और सरसों का तेल
  • 200 मिली सरसों का तेल और 50 ग्राम मेंहदी की पत्तियां या मेंहदी पाउडर लें।
  • एक बर्तन में तेल को गर्म होने के लिए रखें।
  • जब तेल उबलने लगे तो उसमें मेंहदी की पत्तियां या पाउडर डाल दें।
  • इसे 10 मिनट पकने दें, जब तेल में मेंहदी का रंग उतरने जाए तो आंच बंद कर दें।
  • अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने के बाद तेल को छान लें और किसी बॉटल या जार में बंद करके रख दें।
  • शैम्पू से 2 घंटे पहले इस तेल से सिर की चम्पी करें। फिर, शैम्पू, स्टीम और कंडीशनर करें।
  • ऐसा नियमित करने से आपकी हेयर फॉल की समस्या कम हो जाएगी

क्यों है सरसों का तेल बालों के लिए अच्छा ?

मस्टर्ड ऑयल यानि सरसों का तेल काले-लम्बे बालों के लिए आज़माया हुआ नुस्खा है। इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल तत्व बालों और सिर की त्वचा को हेल्दी बनाते हैं। स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं जिससे, रूसी यानि डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।

ये भी पढ़े: फैट इंजेक्शन से आप भी बढ़ा सकते हैं अपने स्तनों का साइज!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED