दिलेर समाचार, जयपुर: अधिकारियों ने आज यहां एक विदेशी नागरिक को संदेह होने पर हिरासत में लिया और जामा तलाशी में उसके जूतों से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया. इस सोने की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया है और मामले में जांच चल रही है. आरोपी वतसना सांगफाचान लाओस का निवासी है और बैंकाक की एक उड़ान से यहां पहुंचा. संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया गया और उसके जूतों से सोना बरामद हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी अंग्रेजी नहीं बोल सकता और उसके फोन कॉल रिकार्ड की जांच की जा रही है. उसे आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar