दिलेर समाचार, हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों निजाकत खान और कप्तान अंशुमन रथ ने मगंलवार को एशिया कप में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगाई। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन इन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
भारत के 7 विकेट पर 285 रनों के जवाब में हांगकांग 8 विकेट पर 259 रन ही बना पाया। निजाकत (92) और अंशुमन (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की। जब ये दोनों क्रीज थे तब लग रहा था कि हांगकांग बड़ा उलटफेर कर सकता है लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद भारत ने मैच में वापसी कर ली।
इसके बावजूद निजाकत और अंशुमन के नाम हांगकांग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी इसी जोड़ी के नाम था जब इन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2016 में चौथे विकेट के लिए 170 रन जोड़े थे।
ये भी पढ़े: बिलासपुर में है भगवान गणेश की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar