दिलेर समाचार, नई दिल्ली. एशिया (Asia) का सबसे बड़ा एयर शो (Air show) ‘एयरो इंडिया 2021’ (Aero India 2021) आज से बेंगलुरू में शुरू होने जा रहा है. इस एयर शो में लोग घर बैठे शामिल हो सकते हैं. कोरोना की वजह से पहली बार वर्चुअल एंट्री की व्यवस्था की गई है. यानी एयर शो के साथ-साथ वहां लगने वाली सारी एक्जिबिशन भी घर बैठे देख सकते हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 9.30 बजे एयरो इंडिया का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 10.15 बजे फ्लाइंग पास्ट होगा, जिसमें देश के स्वदेशी एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर भाग लेंगे.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) की संयुक्त सचिव ऊषा पाढे ने बताया कि 5 फरवरी तक चलने वाला शो पहली बार हाईब्रिड मॉडल पर आधारित है. इसमें लोगों को वर्चुअल एस्सेज की व्यवस्था की गई है. अभी तक लोग टीवी पर केवल एयर शो देख पाते थे, वहां लगी एक्जिबिशन केवल वही लोग देख पाते थे, जो वहां मौजूद रहते थे.
इस बार देश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति देख सकता है. कोरोना की वजह से इस वर्ष एयरो इंडिया में आम लोगों का प्रवेश नहीं है. तीनों दिन बिजनेस डे हैं. इस वजह से पिछले वर्षों की तुलना में कम संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. एयरो इंडिया में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: 14 फरवरी से नई दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर फिर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar