दिलेर समाचार, नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हेड 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मिचेल मार्श, निक मैडिसन और जोश इंग्लिश को शामिल किया है. मार्श (Mitchell Marsh) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर टूटा हुआ है. गुरुवार (30 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं.
ट्रेविस हेड की तरह ही उस्मान ख्वाजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ख्वाजा ने साल 2019 से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं. हालांकि ख्वाजा घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने करीब 68 की औसत और दो शतक के साथ 404 रन बनाए थे. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच में 8 शतकों की बदौलत 2887 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़े: केएल राहुल शादी, पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं, जानें क्या है वजह
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar