दिलेर समाचार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. इस इश्यू ने बाजार में दस्तक देते ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. 67 गुना सब्सक्राइ हुए इस इश्यू से बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही थी और यह निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर एनएसई पर 150 रुपये पर लिस्ट हुए और 161 रुपये का हाई लगाया. वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर 150 रुपये पर लिस्ट हुए.
इससे पहले आईपीओ मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इश्यू ने नया रिकॉर्ड बनाया था. 6560 करोड़ के इस आईपीओ को 3.2 लाख करोड़ की बोलियां मिली थीं. 11 सितंबर को यह इश्यू 67 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ. इस आईपीओ के लिए 89 लाख निवेशकों ने आवेदन किया था. हालांकि, अलॉटमेंट लकी निवेशकों को ही मिला.
इस बंपर लिस्टिंग के साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1.07 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. क्योंकि, शेयर की कीमत दिन के उच्चतम स्तर 160.92 रुपये पर पहुंच गई. यह आईपीओ अलॉटमेंट प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर पर अनुमानित 58,297 करोड़ रुपये से दोगुने से भी अधिक था.
ये भी पढ़े: मोदी सरकार को समर्थन अब बड़ी कीमत वसूल सकते हैं नीतीश कुमार
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar