Logo
April 20 2024 01:10 PM

बांग्लादेश अगले महीने से रोहिंग्या शरणार्थियों को एक द्वीप पर भेजेगा

Posted at: Sep 18 , 2018 by Dilersamachar 9632
दिलेर समाचार, बांग्लादेश अगले महीने से एक लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को दूर दराज स्थित एक द्वीप में भेजना शुरू कर देगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा में वैकल्पिक इंतज़ाम को लेकर मिलेगें अमित शाह

 हालांकि, यह चेतावनी भी दी गई है कि द्वीप को खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है।

 

ये भी पढ़े: एम्मी 2018 में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’, ‘द मार्वेल्स मिसेज में जल’ का जादू

 

प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन अक्तूबर को इस द्वीप पर विस्थापित मुसलमानों के लिए नवस्थापित आश्रय केंद्रों को आधिकारिक रूप से खोलने वाली हैं। यह द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है। गौरतलब है कि अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे लोग मॉनसून शुरू होने से पहले म्यामां की सीमा के पास स्थित द्वीप पर जून से शरणार्थियों को भेजना चाहते हैं।

 

नौसेना ने एक लाख शरणार्थियों के लिए आश्रय केंद्रों का निर्माण तेज कर दिया है और परियोजना का करीब तीन चौथाई हिस्सा पूरा हो गया है। अधिकारी हबीबुल कबीर चौधरी ने बताया कि शुरूआत में 50 से 60 रोहिंग्या परिवारों को अगले महीने से प्रथम चरण के तहत वहां ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि द्वीप के पास तटीय इलाकों में पिछले 50 साल में हजारों लोगों की प्राकृतिक आपदा से मौत हुई है। ।

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED