Logo
April 19 2024 06:52 AM

बार्ज P-305 मामला: मुश्किल हुआ शवों की पहचान करना, अब उठाना होगा ये कदम

Posted at: May 22 , 2021 by Dilersamachar 10755

दिलेर समाचार, मुंबई. टाउते तूफान (Tauktae) की वजह से डूबे बार्ज P305 पर ओएनजीसी के कई कर्मचारियों की मौत हो गई थी. हादसे का शिकार हुए कई लोगों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में मुंबई पुलिस शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए (DNA) की मदद लेने का फैसला किया है. फिलहाल इसके संबंध में डीएनए सैंपल के लिए डिमांड जारी कर दी है.

खबर है कि मुंबई पुलिस ने इसके लिए 40 सैंपलिंग किट की मांग रखी है. अब तक 61 शव मिले हैं, जिनमें से 30 की हालत बेहद खराब बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये मृत शरीर काफी ज्यादा डिकंपोज हो चुके हैं, जिसके चलते इनकी पहचान करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अब तक 28 क्रूम मेंबर्स के परिवार की पहचान के बाद शव सौंप दिए गए हैं.

अब कलीना फॉरेंसिक लैब की मदद से इन शवों के डीएनए सैम्पलिंग किट के जरिए लिए जाएंगे. इसके बाद में उन परिवारवालों के डीएनए से मैच किया जाएगा जिनके घर के सदस्य अभी भी मिसिंग हैं. अरब सागर में उठे टाउते तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में काफी तबाही हुई थी. आरोप लगाए जा रहे थे कि बजरे के कप्तान की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ था.

ये भी पढ़े: गिरफ्तार हुआ सुशील कुमार, पहलवान सागर की हत्या का है आरोप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED