Logo
April 18 2024 11:38 AM

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में इस मजाकिया अंदाज में हिटविकेट हुआ बल्लेबाज

Posted at: Sep 4 , 2018 by Dilersamachar 10123

दिलेर समाचार, क्रिकेट के खेल में किसी बल्‍लेबाज को हिटविकेट आउट होते देखने के मौके कम ही मिलते हैं. कई बार गेंद खेलने की कोशिश के दौरान बल्‍लेबाज का बैट, पैर या हेलमेट विकेट में लग जाता है और उसे पेवेलियन लौटना पड़ा है. ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के दौरान एक बल्‍लेबाज बेहद मजाकिया अंदाज में हिटविकेट हुआ. आउट होने के बाद इस बल्‍लेबाज की प्रतिक्रिया ऐसी रही कि दर्शक देखकर लोटपोट हो गए. एनपीएस और विक्‍टोरिया के बीच अभ्‍यास मैच के दौरान जेक वेदराल्‍ड ने फ्रंट फुट ड्राइव लगाने की कोशिश की, इस दौरान उनके हाथ से बल्‍ला छूट गया और उछलकर लेग स्‍टंप पर जा गिरा. आउट होने के बाद वेदराल्‍ड हैरान रह गए. कुछ देर तो उन्‍हें यह यकीन करने में लग गया कि वे हिटविकेट हो चुके हैं.

 

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने हिटविकेट का यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर अपलोड किया है, इसमें वेदराल्‍ड को आउट होने के बाद हैरानी की मुद्रा में क्रीज पर खड़े देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखना क्रिकेटप्रेमियों के लिए चुटीला अनुभव रहा. इनमें से कुछ ने लिखा कि क्रिकेट में किसी बल्‍लेबाज को आमतौर पर इस तरह आउट होते नहीं देखा जाता.

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के इस ट्वीट के जवाब में न्‍यू साउथ वेल्‍स क्‍लब ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल ने एक अन्‍य बल्‍लेबाज के हिटविकेट आउट होने का वीडियो शेयर किया जो भी लगभग इसी अंदाज में आउट होते-होते बचा था. कुछ दिन पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ भी हिटविकेट और कैच आउट हुए थे. उन्‍होंने गेंद को लांगऑन की दिशा में खेला था, जहां उन्‍हें कैच कर लिया गया था. यही नहीं, गेंद को खेलने के बाद फॉलोथ्रु के दौरान स्मिथ का का बल्‍ला भी स्‍टंप को छू गया था और वे हिटविकेट भी हो गए थे. एक ही गेंद पर स्मिथ दो तरीके से आउट हुए थे. वैसे, मैच में उन्‍हें कैच आउट ही माना गया.

ये भी पढ़े: कोलकाता के माजेरहाट में पुल गिरा, मलबे में कई गाड़ियां दबीं, 9 लोग अस्पताल पहुंचाए गए

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED