दिलेर समाचार, नई दिल्ली. बीसीसीआई ने प्रेसिडेंट और सेक्रेट्री के कार्यकाल को बढ़ाने की अनुमति देने के लिए नियमों में संशोधन के लिए दाखिल याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. बीसीसीआई ने 2019 में अपने संविधान में संशोधन के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में प्रेसिडेंट, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड से संबंधित नियमों को बदलने की अनुमति मांगी है. साथ ही बीसीसीआई के संविधान में कुछ दूसरे संशोधनों की भी मांग की गई है. वहीं इस मामले पर भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देखेंगे क्या मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है?
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में LoC के पास फटा ग्रेनेड
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar