Logo
March 29 2024 03:16 PM

इस वजह से जर्मनी के स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने फुटबॉल को कहा अलविदा

Posted at: Sep 7 , 2018 by Dilersamachar 10797

दिलेर समाचार, जर्मनी के दिग्गज स्ट्राइकर मारियो गोमेज (Mario Gomez announces international retirement) ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की. गोमेज ने फेसबुक पर लिखा कि राष्ट्रीय टीम में मेरा समय रोमांच से भरपूर रहा. हमेशा चीजें आसान नहीं रही और ना ही मैं हमेशा सफल हुआ लेकिन टीम के साथ मेरा समय बेहतरीन रहा.

 

उन्होंने कहा कि काफी लोगों से मिला जिनसे मैं जुड़ा रहूंगा. अब समय आ गया है कि मैं युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाऊ और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और खुद को साबित करने का मौका दूं ताकि वह जर्मनी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाए. गोमेज ने कहा कि आने वाला हर खिलाड़ी बेहतरीन है! मैं हमेशा डीएफबी टीम से जुड़ा रहूंगा और मैं जर्मनी के अन्य लोगों की तरह टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.

 पहला मैच खेला था और वह 78 मैचों में कुल 31 गोल दाग चुके हैं. बायर्न म्यूनिख के इस पूर्व खिलाड़ी ने 2010 और 2018 फीफा विश्व कप में भाग लिया है इसके साथ ही वह 2008 और 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी टीम का हिस्सा थे. 

ये भी पढ़े: डिनर में न शामिल करें ये चीज, देता है मोटापे को दावत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED