Logo
April 20 2024 04:37 AM

बुराड़ी केस : करीबी का दावा- ललित मौनव्रत पर नहीं आवाज चली गई थी, खुदकुशी की बात भी नकारी

Posted at: Jul 2 , 2018 by Dilersamachar 9978

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में घर से एक ही परिवार के 11 लोगों के शव मिलने के बाद हर कोण से जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी नतीजे में पहुंचा नहीं जा सका है. इस मामले में परिवार के बेहद करीबी प्रवीण मित्तल ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया है कि वह इस इन लोगों को पिछले 20 सालों से जानते हैं. इनमें एक प्रियंका जो मृतकों में शामिल है, उन्हें मुंहबोला भाई मानती थी.  प्रवीण के मुताबिक ये परिवार काफी पूजा-पाठ करता था और रात में बिना पूजा किये नहीं सोते थे. पूरा परिवार बाला जी को बहुत मानता था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके परिवार का एक सदस्य ललित जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वह मौनव्रत पर है, वास्तव में एक हादसे में उसकी आवाज चली गई थी. परिवार के मुताबिक इस हादसे के बाद ललित के पिता उसके सपने में आये और कहा 'खूब पूजा-पाठ करो सब ठीक हो जाएगा'.

हालांकि प्रवीण का कहना है कि तंत्रमंत्र के चक्कर में जान देने की बात गले नहीं उतरती है. उनका कहना है कि परिवार बेहद पढ़ा-लिखा था और खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता है. वहीं रजिस्टर में लिखी बातों पर प्रवीण ने बताया कि राइटिंग की पहचान के लिये उनको पुलिस ने बुलाया था. जो नोट लिखे गये हैं उनक नीचे बच्चे दुष्यंत का नाम लिखा हुआ है

ये भी पढ़े: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने पर नाच-नाचकर इस हसीना ने किया बुरा हाल, Video हुआ Viral

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED