Logo
April 20 2024 05:25 AM

भोपाल : गायों के अंतिम संस्कार के लिए बनाया जाएंगा देश का पहला मुक्तिधाम

Posted at: Jan 18 , 2019 by Dilersamachar 10717

दिलेर समाचार, भोपाल। मध्य प्रदेश में गायों को लेकर राजनीति कोई नई बात नहीं है. बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह की घोषणाएं की थी. लेकिन अब भोपाल के महापौर ने गायों को लेकर एक अनोखा फैसला किया है. उन्होंने मरने वाली गायों के अंतिम संस्कार के लिए भोपाल में मुक्तिधाम बनाने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा के बाद भोपाल देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां गायों के अंतिम संस्कार के लिए विशेष तौर पर मुक्तिधाम बनाया जाएगा. बात दें कि भोपाल के महापौर आलोक शर्मा बीजेपी से हैं. आलोक शर्मा ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि गाय दूध देती है तो उसकी पूजा होती है जब बंद कर देती है तो आवारा कहने लगते हैं. ऐसे में नगर निगम ने प्रावधान किया था कि बजट में गौ मुक्तिधाम बने जैसे ही जगह मिलेगी गौ मुक्ति धाम बनाएंगे.

भोपाल म्यनूसिपिल कॉरपोरेशन पर बीजेपी काबिज है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की हर पंचायत में गौशाला खोलने का वायदा किया था. अब पार्टी कह रही है कि मुक्तिधाम से पहले ज़रूरी है सड़क पर घूमने वाली गायों को गौशाला पहुंचाना. कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा गौ मुक्ति धाम बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पहले जो गायें सड़क पर पड़े हैं उन्हें गौशाला तक पहुंचाए. सरकार के आकंड़ों के मुताबिक राज्य में कुल मवेशियों की संख्या 2.27 करोड़ है, जिनमें 90 लाख दुधारु हैं. इनमें से 54 लाख तो सिर्फ गाय हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश में गायों के लिए एंबुलेंस सेवा चलाने का फैसला किया गया था. उस दौरान सरकार को इसके लिए आम जनता की कड़ी आलोचना भी छेलनी पड़ी थी. आम लोगों का कहना था कि राज्य में मरीजों और घायलों के लिए तो एंबुलेंस मिल नहीं पाती है और सरकार गायों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारी में है. याद हो कि सरकार ने बाकायदा इसके लिए प्रस्ताव मंडी बोर्ड को भेज दिया था. इस योजना के शुरुआती चरण में तीन जिलों में एंबुलेंस सेवा चलाने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़े: 28 करोड़ के पार पहुंची Reliance Jio यूज़र्स की संख्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED