दिलेर समाचार, करनाल. हरियाणा के करनाल के तरावड़ी में मंगलवार तड़के बड़े हादसे की खबर है. यहां स्थित शिव शक्ति नामक एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई. हादसे के वक्त इमारत में कई मजदूर सो रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में कम से कम 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं.
इस राइस मिल का नाम शिव शक्ति मिल है. बताया जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 150 से ज्यादा मजदूर सोते थे. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला.
इस इमरात के अचानक ढहने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मिल मालिक से पूछताछ कर रही है. हादसे की खबर मिलते ही करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे.
एसपी सावन ने मीडिया को इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बिल्डिंग में कुल 157 मजदूर सो रहे थे. फिलहाल यहां मलबा हटाने का काम तल रहा है. इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए 2 टीमें बनाई जाएंगी और मिल मालिक के खिलाफ भी जांच की जाएगी.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar