दिलेर समाचार, मुंबई. लता मंगेशकर भी कोरोना से संक्रमित हैं, शनिवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया . टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उम्र ज्यादा होने के चलते उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गायिका की रिश्तेदार रचना ने बताया कि दीदी के लिए दुआ करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में रखा गया है. कृपया हमारी निजता का ध्यान रखें और दीदी को अपना प्रार्थनाओं में रखें.’ अस्पताल में 7 डॉक्टरों की टीम मंगेशकर के इलाज में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: Covid in India : Quarantine को लेकर ये है सरकार की नई गाइडलाइंस
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar