Logo
March 29 2024 08:45 PM

बीजेपी के सामने आई बड़ी चुनौती, गढ़ बचाने पर लटकी तलवार

Posted at: Oct 16 , 2017 by Dilersamachar 9744

 दिलेर समाचार, गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताक़त लगा दी है. चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी आज गुजरात की जनता को लुभाने की आख़िरी कोशिश करेंगे.

पीएम मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में होंगे. गांधीनगर में वह गुजरात गौरव महासम्मेलन के समापन को संबोधित करेंगे.

उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे. महात्मा गांधी के जन्मदिन पर बीजेपी ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने रैलियां की. 15 दिनों तक चली ये यात्रा गुजरात की 182 में से 149 विधानसभा सीटों से होकर गुज़री.
 
गुजरात दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. गुजरात गौरव यात्राओं में जन शक्ति का जोश सामने आया और विकास एवं सुशासन की राजनीति में गुजरात का दृढ़ विकास झलका. दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आचार संहिता लागू होने से पहले बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जमकर जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में पार्टी की गुजरात गौरव यात्रा के समापन पर एक बड़ा सम्मेलन आज आयोजित किया जाना है

ये भी पढ़े: अपने छोटे-छोटे बालों को करें कम समय में लंबा, ये तरीके करेंगे आपकी फुल टू help

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED