Logo
April 16 2024 05:19 PM

ट्वीटर की फिर बड़ी मुश्किलें : चाइल्ड पोर्नोग्राफी फैलाने वाले अकाउंट्स को लेकर दिल्ली पुलिस का ट्विटर को नोटिस

Posted at: Jun 30 , 2021 by Dilersamachar 10159

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. चाइल्ड पोर्नोग्राफी फैलाने वाले अकाउंट्स की जानकारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा है. लगातार बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री ट्विटर पर डाले जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ट्विटर के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. यह केस राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (NCPCR) की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री डाले जाने को लेकर एनसीपीसीआर ने पहले भी शिकायत की थी.

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में डिप्टी कमिश्नर अन्येश रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि ट्विटर को ईमेल भेजा जा चुका है. हमने उन अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांगी है जो ऐसा कंटेंट फैला रहे हैं. साथ ही ट्विटर से ऐसा कंटेंट हटाने को भी कहा गया है.

इस मामले को लेकर आयोग पहले से ही काफी गंभीर था और साइबर सेल व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा जा चुका था. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस शिकायत के बाद ट्विटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़े: Covid-19: पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 48786 नए केस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED