Logo
April 20 2024 02:45 PM

Bihar Board Result 2021: इन आसान तरीकों से आप भी अपने मोबाइल पर चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट

Posted at: Mar 26 , 2021 by Dilersamachar 12129

दिलेर समाचार, पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी करेगी. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट बीएसईबी कार्यालय में जारी होगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे.

परिणाम जारी होने के बाद आप onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर देख सकते हैं. आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं और परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्प फॉलो करने होंगे. हम उन्हीं स्टेप्स को आसान भाषा में आपको बताने जा रहे हैं.

मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट:

स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए ब्राउजर खोलें.

स्टेप 2: अब किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट जैसे Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online को खोलें.

स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 13.84 लाख छात्रों ने भाग लिया था. पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी. पिछले वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से, 4,69,439 विद्यार्थी सेकंड डिविजन से और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए थे.

ये भी पढ़े: PM Modi Bangladesh Visit LIVE: PM मोदी ने शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED