Logo
April 16 2024 11:10 AM

Bihar TET Revised Result 2017: आ गया संशोधित परिणाम, ऐसे पता करें अपना Result

Posted at: Mar 7 , 2018 by Dilersamachar 10057

दिलेर समाचार, पटना। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने राज्य शिक्षक योग्यता परीक्षा या बिहार अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी Bihar TET 2017 का संशोधित रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने बिहार टीईटी 2017 की परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.net पर देख सकते हैं. यह रिजल्‍ट biharboard.ac.in पर चेक किया जा सकता है.

खबरों की मानें तो, बिहार बोर्ड को पेपर 1 के लिए 1,81,236 और पेपर 2 के लिए 37,615 आवेदन प्राप्त हुए थे. बिहार बोर्ड ने Bihar Teacher Eligibility Test 2017 का आयोजन 23 जुलाई को किया था, पहले यह परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी.

लगभग 2.43 लाख उम्मीदवारों ने बीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा में 11 हजार से अधिक उम्मीदवार अमान्य घोषित किए गए थे. अनारक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ 60 फीसदी थी, जबकि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में कटऑफ 50 फीसदी थी. वहीं बीसी 1 और बीसी 2 श्रेणियों में उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 55 फीसदी थी.

 

जानिए कैसे करें Bihar Teacher Eligibility Test 2017 का रिवाइज्ड रिजल्‍ट चेक:

सबसे पहले दिए गए 'Result of BETET - 2017 के लिंक पर क्लिक करें.

अपना रोल नम्‍बर एंटर करें.

अब अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

आपका रिजल्‍ट पेज पर दिखाई देने लगेगा.

ये भी पढ़े: कोलकाता : कालीघाट में पहुंचाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED