Logo
December 12 2024 10:35 PM

बिश्नोई समाज ने रख दी डिमांड, सलमान खान को माफ कर देंगे अगर…

Posted at: Oct 16 , 2024 by Dilersamachar 9669

दिलेर समाचार, जोधपुर. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद अचानक से अभिनेता सलमान खान और बिश्नोई समाज सुर्खियों में आ गए हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि सलमान खान अगर माफी मांगे, तो बिश्नोई समाज उन्हें क्षमा कर सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें मुकाम में आकर अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगनी होगी. ऐसा करने के बाद बिश्नोई समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर निर्णय ले सकते हैं कि सलमान को अपने 29 नियमों के तहत माफी दे दिया जाए.

वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान सहित कई फिल्मी हस्तियों पर हिरण के शिकार का आरोप लगा था. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इस घटना को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान के खिलाफ है. समलान खान, बाबा सिद्दीकी के करीबियों में से एक थे और सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. सलमान के घर पर भी कुछ माह पूर्व गोली चली थी, ऐसे में अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि

सलमान खान को बिश्नोई समाज माफ करेगा या नहीं? इसी बात को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का कहना है कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को शर्तों के साथ माफ कर सकता है.

देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से दसवें नंबर के नियम में गलती करने पर क्षमा करने का प्रावधान है. वे कहते हैं कि हमारे धर्मगुरु भगवान जंभेश्वर जी ने 29 नियम बनाए थे. इसमें एक प्रावधान कहता है कि यदि किसी ने कोई अपराध कर दिया है और वह अपने अपराध के लिए क्षमा मांगता है, तो दया करके क्षमा किया जा सकते है. यदि मन में क्षमा भाव हो तो दया की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. जब मन में क्षमा की भावना लेकर कोई आते हैं तो समाज के प्रतिष्ठित लोग बैठकर उन्हें क्षमा करने का निर्णय ले सकते हैं.

ये भी पढ़े: महिला को 90 दिन में 3 बार सांप ने काटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED