Logo
April 17 2024 12:49 AM

बिटकॉइन, इथेरियम धड़ाम, इस कॉइन में 1200% से ज्यादा का उछाल

Posted at: Apr 22 , 2022 by Dilersamachar 9286

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. शुक्रवार, 22 अप्रैल, को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सुबह 9:38 बजे तक 2.71 फीसदी गिर चुकी है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) घटकर 1.88 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. दोनों बड़ी करेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम में गिरावट है. बिटकॉइन का प्राइस हालांकि 40 हजार डॉलर के नीचे नहीं गया है. MOVE Network (MOVD) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1286.30 फीसदी ऊपर हैं.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से शुक्रवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 2.77% गिरकर $40,532.44 पर ट्रेड कर रहा है. इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 2.98% गिरकर $3,002.30 रह गया है. खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.1% है तो इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.3% है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, वकील पर चली गोली

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED