Logo
October 14 2024 10:16 AM

BJP ने मांगा केजरीवाल से जल बोर्ड में हुए 26 हजार करोड़ के घोटाले का हिसाब

Posted at: Feb 3 , 2021 by Dilersamachar 9497

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के मंत्री सत्येन्द्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) द्वारा 26 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को उजागर करने वाले पोस्ट और होर्डिंग्स को फड़वाए जाने के विरोध में दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली. यह पद यात्रा भाजपा के जिला कार्यालय करोलबाग से इन्द्रपुरी होते हुए टोडापुर तक निकाली गई. इसका उद्देश्य दिल्ली की जनता को केजरीवाल के भ्रष्टाचार से अवगत कराना था.

जन जागरण अभियान को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में हुए 26 हजार करोड़ रुपये के घोटाले से केजरीवाल सरकार और राघव चड्ढा डरे और घबराए हुए हैं. केजरीवाल अपने मंत्रियों को दिल्ली भाजपा द्वारा लगाए गए 26 हजार करोड़ रुपये के घोटाले वाले होर्डिंग्स पोस्टर को फड़वाने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है. राजेन्द्र नगर से विधायक और जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के खिलाफ दिल्ली की जनता सड़कों पर है. लोगों को घर-घर साफ पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि केजरीवाल के विधायक टैंकर घोटाले, पाइपलाइन घोटाले और सिवरेज घोटाले जैसे कामों में लगे हुए हैं. जनता की आवाज को अनसुनी कर केजरीवाल सरकार जल बोर्ड को कंगाल और लाचार बना रही है.

ये भी पढ़े: यूपी में गाड़ी चलाते समय थूका तो लगेगा 1000 रुपये जुर्माना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED