दिलेर समाचार, लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उप चुनाव के लिए 7 सीटों पर आखिरकार अपने उम्मीदवार उतार ही दिए. भाजपा ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. हालांकि अभी भी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. जिन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं, वो हैं कानपुर की सीसामाऊ और मुजफ्फरनगर की मीरपापुर. बाकी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar