Logo
June 4 2023 11:23 PM

दिल्ली MCD इलेक्शन में बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों को किया बर्खास्त

Posted at: Nov 22 , 2022 by Dilersamachar 9183

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव दिन पर दिन रोमांचक मोड़ लेते जा रहा है. इस वक्त पार्टी से टिकट ना मिलने पर राजनीतिक दलों में नाराजगी का दौर जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बागियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सोमवार को एएनआई के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी ने अपने 11 बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है. ये बागी उम्मीदवार आगामी एमसीडी चुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय नामांकन किया था. बीजेपी ने अपने 11 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी की प्रमुख सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

निष्कासित किये गए कार्यकर्ताओं में लवलेश शर्मा, रीनू जैन, शमा अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, गजेन्द्र दराल, रविन्द्र सिंह, अंतिमन गहलोत, पूनम चौधरी, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह और राजकुमार खुराना शामिल हैं. पार्टी ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 में भाजपा, दिल्ली प्रदेश के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में निम्नलिखिक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देशानुसार निम्नलिखित 11 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

इससे पूर्व भी दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर भाजपा में आपसी रार देखने को मिल चुकी है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 पर भाजपा के सिंबल पर दो प्रत्याशियों ने दावा ठोंका था. इस मामले में पार्टी ने हरिओम गुप्ता को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बागी खुलकर सामने आ रहे हैं. इस बीच रविवार को पार्टी ने आधिकारिक प्रेसनोट जारी कर बताया कि पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले 7 नेताओं को निलंबित किया जाता है. पार्टी की तरफ से हर्षदभाई वसावा, अरविंदभाई लदानी, छत्रसिंह गुंजारिया, केतनभाई पटेल, भरतभाई चावड़ा, उदयभाई शाह, करणभाई बरैया को सस्पेंड किया गया.

ये भी पढ़े: लखीमपुर में हादसा; शाहजहांपुर जा रही कार अचानक पलटी, 5 की मौत से मचा कोहराम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED