Logo
April 20 2024 10:42 AM

ममता बनर्जी पर BJP का तंज- कहा, जल्द ही वह भी राहुल गांधी की तरह सड़कों पर दिखेंगी

Posted at: Sep 10 , 2022 by Dilersamachar 9266

दिलेर समाचार, कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पार्टी की एक बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. इसको लेकर भाजपा ने मोइत्रा पर तंज कसा है और कहा है कि राहुल गांधी की तरह, वह भी बहुत जल्द सड़कों पर होंगी. हालांकि, पूरी तरह से अलग कारणों से. बीजेपी के आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा को वामपंथियों का पसंदीदा, लेकिन खुद की पार्टी (TMC) में अवांछित बताते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ने उन्हें (महुआ मोइत्रा) सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की मुहीम छेड़ रखी है. मालवीय ने इस संबंध में पिछले साल दिसंबर में हुई इसी तरह की एक घटना का भी जिक्र किया है.

महुआ मोइत्रा पर कसे अपने तंज में अमित मालवीय ने देवी काली को लेकर उनके बयान का मुद्दा भी उठाया है, जिसका तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन नहीं किया था और इसे कृष्णनगर की सांसद का निजी मत बताकर विवाद से पल्ला झाड़ लिया था. अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘वामपंथियों की पसंदीदा महुआ मोइत्रा, जिन्होंने मां काली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अपनी ही पार्टी में एक अवांछित व्यक्तित्व हैं. ममता बनर्जी उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वह (महुआ मोइत्रा) भी राहुल गांधी की तरह, एक दिन सड़कों पर होंगी. हालांकि, यह पूरी तरह से अलग कारणों से होगा.’

फायरब्रांड तृणमूल नेत्री महुआ मोइत्रा, भाजपा के खिलाफ मुखर रहती हैं और अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बीते दिनों अमित मालवीय को भी निशाने पर लिया था. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक के दौरान, ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा से कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से परे, पार्टी के संगठनात्मक मामलों में हस्तक्षेप न करें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘महुआ, किसे कौन सा पद मिलता है और किसे नहीं मिलता, यह महत्वपूर्ण नहीं है. यह पार्टी को सोचना है. करीमपुर आपका क्षेत्र नहीं है, यह अबू ताहिर का क्षेत्र है और वह देखेगा. आप केवल अपने लोकसभा क्षेत्र पर ध्यान दें.’

ये भी पढ़े: Indian Predator: The Diary of a Serial Killer Review in hindi इंसानी दिमाग को उबाल कर पीने वाले राजा की कहानी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED