दिलेर समाचार, नई दिल्ली. म्यूकरमाइकोसिस के चलते देशभर में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक इस फंगल इंफेक्शन (Fungul Infection) ने करीब 5500 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौतों के लिहाज से महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. अब तक पांच राज्यों ने इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कई राज्य इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की कमी का सामना कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में लगभग 5500 लोग ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं. इनमें से 126 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अकेले महाराष्ट्र में ही 90 लोग इस फंगल इंफेक्शन से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा में यह आंकड़ा 14 और उत्तर प्रदेश में 8 पर है. सभी 8 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में ही हुई. हाल ही में बिहार के पटना में ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज भी मिले हैं.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 13 नक्सली
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar