Logo
April 19 2024 06:14 PM

श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का कप्तान नियुक्त किया

Posted at: Nov 10 , 2017 by Dilersamachar 9738

दिलेर समाचार, कोलकाता: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ यहां 11 और 12 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए चोटिल नमन ओझा के स्थान पर बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ पिछले रणजी मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 267 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को ओझा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. केरल के प्रतिभावान खिलाड़ी संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए एक टी20 मैच खेल चुके हैं. वर्ष 2015 में जिम्बा ब्वेू के खिलाफ इस मैच में उन्हों0ने 19 रन बनाए थे.
41 फर्स्टब क्ला स मैचों में 23 वर्षीय संजू ने 36 के आसपास के औसत से 2293 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.12 सदस्यीय टीम को भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर नरेंद्र हिरवानी कोचिंग देंगे.भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट यहां ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर से खेला जाएगा.

वीडियो: सुनील गावस्कंर ने इस अंदाज में की विराट की तारीफटीम इस प्रकार है...
संजू सैमसन (कप्तान), अभिषेक गुप्ता, आकाश भंडारी, आवेश खान, जलज सक्सेना, जीवनजोत सिंह, रवि किरन, रोहन प्रेम, बी. संदीप, तन्मय अग्रवाल, संदीप वारियर और अनमोलप्रीत सिंह.

ये भी पढ़े: सड़क हादसे में हजारों मधुमक्खियों की मौत, जानें क्या था पुरा मामला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED