Logo
April 20 2024 07:14 PM

मुजफ्फरपुर की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर

Posted at: Dec 26 , 2021 by Dilersamachar 9397

दिलेर समाचार, मुजफ्फरपुर. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं जहां एक फैक्ट्री में हुए हादसे (Muzaffarur Factory Blast) में छह मजदूरों की मौत की सूचना मिल रही है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया (Bela Industrial Area) फेज टू के एक निजी कुरकुरे, नमकीन फैक्ट्री की है. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया.

बॉयलर फटने से ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और इसकी चपेट में आने से कई मजदूरों के हताहत होने की भी सूचना है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई मजदूर घायल हैं और सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में और कितने लोगों की मौत हुई है या फिर कितने लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, इसका आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है.

मुजफ्फरपुर स्थित मैगी फैक्ट्री में हुआ. तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना दिन के करीब 9 बजकर 15 मिनट की की बताई जा रही है, जिसके बाद डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई. तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है और दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.

मामले की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त करने के साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी इलाज के लिए भेजा गया है. हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर 20-25 लोग और काम रहे थे. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई जिसके बाद हमें जानकारी मिल सकी. घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम लोगों को अंदर जाने से रोक रही है.

ये भी पढ़े: दिल्ली : दिल्ली में फिर कोरोना का खतरा, केजरीवाल सरकार ने जारी किया येलो अलर्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED