Logo
March 28 2024 09:48 PM

बोको हराम के हमले में हुई 11 लोगों की मौत

Posted at: Mar 3 , 2018 by Dilersamachar 9600

दिलेर समाचार, माइदुगुरि । उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के तीन कर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई.

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को बोरनो राज्य के रन्न में एक सैन्य अड्डे पर बोको हराम के सदस्यों ने हमला कर दिया. जिनेवा में आईओएम के प्रवक्ता जोइल मिलमैन ने बताया कि हमले में उनके स्टाफ के दो सदस्यों इब्राहिम लॉन और येवे एैमेनुएल समेत तीन राहत कर्मी मारे गए हैं.

ओसीएचए ने बताया कि तीसरा राहत कर्मी एक डॉक्टर था और यूनिसेफ के लिए काम करता था. इनके अलावा पुलिस और सेना के आठ सदस्यों की मौत हुई है.

आईओएम के संचालन और आपात स्थिति के निदेशक मोहम्मद अब्दीकर ने एक बयान में बताया कि स्टाफ के सदस्यों की मौत से एजेंसी दुखी है.

 

ये भी पढ़े: जानें आपके लिए कितना ठीक है वर्कआउट से पहले कॉफी पीना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED