Logo
March 29 2024 02:13 PM

तहलका के पूर्व प्रधान संपादक मामले में बंबई उच्च न्यायालय का आदेश सुरक्षित

Posted at: Dec 13 , 2017 by Dilersamachar 10561

दिलेर समाचार, पणजी। मुंबई उच्च न्यायालय की पणजी पीठ ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल द्वारा दाखिल एक याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। तेजपाल पर अपने कनिष्ठ सहयोगी का कथित यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। न्यायमूर्ति नूतन सरदेसाई ने कोई तिथि तय किए बगैर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। इसके पहले उन्होंने विशेष लोक अभियोजक सर्वेश लोटलिकर की बहस सुनी, जिन्होंने सुनवाई शुरू करने का आग्रह किया। बचाव पक्ष के वकील अमन लेखी और प्रमोद कुमार दूबे ने कहा कि पांच सितारा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से जो फुटेज मिला है, उससे पता चलता है कि तेजपाल के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। वकीलों ने कहा कि पीड़िता जब तेजपाल के साथ लिफ्ट से बाहर निकलती है, तो उसके बॉडीलैंग्वेज में कोई परेशानी नहीं दिख रही थी, जबकि अपराध वहीं पर हुआ था।

तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 342, और 376 के तहत आरोप तय हैं, जबकि एक अतिरिक्त धारा 354 (बी) भी इसमें जोड़ दी गई है। तेजपाल पर उत्तर गोवा के एक होटल में नवंबर 2013 में एक आयोजन के दौरान अपने एक कनिष्ठ महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। उसके बाद तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह इस समय जमानत पर हैं।

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर : प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र और 5 राज्यों की अहम बैठक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED