दिलेर समाचार,हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन के ‘सबसे बड़े’ फैन को खोज लेने का दावा किया। ली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सचिन के इस फैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर मेरे ख्याल से मैंने आपके सबसे बड़े फैन को खोज लिया है, आपका पक्का समर्थक। मैंने इससे वादा किया था कि मैं आपको इसे दिखाऊंगा।’ दरअसल ली ने जिस फैन की तस्वीर शेयर की है उसने अपने सीने पर सचिन के चेहरे की तस्वीर वाला टैटू बनवा रखा है। ली ने इस फैन की तस्वीर लेते समय उससे वादा किया था कि वह इसे सचिन को जरूर दिखाएंगे।
ली ने भारत और सचिन के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। उन्होंने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 53 विकेट लिए। साथ ही 32 वनडे मैचों में 55 विकेट लिए। 2012 में क्रिकेट से रिटायर होने वाले ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे मैचों में 380 विकेट और 76 टेस्ट मैचों में 310 टेस्ट विकेट लिए।
ये भी पढ़े: ये हॉलीवुड की फिल्म ने भारत में कर रही है अच्छी कमाई, सनी की पोस्टर बॉयज से आगे
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar