Logo
March 29 2024 09:23 PM

ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार किया

Posted at: Mar 20 , 2019 by Dilersamachar 9788

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली । ब्रिटेन की अदालत ने पीएनबी बैंक घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. 29 मार्च तक हिरासत में भेजा. अदालत के न्यायधीश ने कहा कि इस बात पर विश्वास करने के व्यापक सबूत हैं कि जमानत देने पर नीरव मोदी समर्पण नहीं करेंगे.

इससे पहले, नीरव मोदी को लंदन के होलबोर्न में गिरफ्तार किया गया. इसे भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. खबर है कि नीरव मोदी की पत्‍नी एमी मोदी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.

 इससे पहले, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार कर लिया करीब दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में वांछित भगोड़े कारोबारी को भारत वापस लाने के प्रयासों की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. प्रत्यर्पण निदेशालय ने मनी लौंड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये लंदन की एक अदालत में अपील की थी. अदालत ने अपील पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, "नीरव दीपक मोदी (जन्मतिथि: 24 फरवरी 1971) को भारतीय एजेंसियों की तरफ से 19 मार्च को हॉलबार्न में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 20 मार्च को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा."

ये भी पढ़े: भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने की प्रकिया तेज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED