Logo
March 29 2024 11:03 AM

दुबई से ट्रॉली बैग में भरकर लाया 10 एयर गन

Posted at: Jul 20 , 2022 by Dilersamachar 9567

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कस्टम विभाग ने 20 लाख से ज्यादा की एयर गन, टेलिस्कोपिक और दूसरे उपकरण बरामद किए है. कस्टम विभाग की लखनऊ यूनिट ने ये बरामदगी की है. दिल्ली कस्टम विभाग के मुताबिक उनकी सीसीएसआई कस्टम टीम ने एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एयर गन, टेलीस्कोपिक साइट्स और हथियारों में इस्तेमाल पार्ट्स को जब्त किया. ये हथियार दुबई से फ्लाइट नंIX-194 से आए.

दरअसल कस्टम टीम ने 19 जुलाई को एपीआईएस प्रोफाइलिंग के आधार पर एक यात्री को रोका जो सीमा शुल्क को दिए बिना ग्रीन चैनल से गुजरने का प्रयास कर रहा था.

उनके सामान की जांच के दौरान 10 एयर गन, हथियारों पर लगने वाली टेलीस्कोपिक और दूसरे हथियार का सामान बरामद किए है. बाद में पूछताछ के दौरान इसके पास लाइसेंस के दस्तावेज नहीं थे. सामान को सीमा शुल्क अधिनियम 1962, read with Baggage Rules 2016 , विदेश व्यापार (डी एंड आर) अधिनियम 1992 और शस्त्र नियम 2016 के उल्लंघन के लिए जब्त किया गया है.

ये भी पढ़े: श्रीलंका में राजनयिक पर जानलेवा हमला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED