दिलेर समाचार, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में करोड़ों रुपये की शराब की बोतलों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. वहां सर्च ऑपरेशन के दौरान महीने भर पहले इन शराब की बोतलों को ज़ब्त किया गया था. इनमें देसी और अंग्रेजी शराब की कई बोतलें शामिल थीं. कार्रवाई में करीब 26 हज़ार लीटर शराब को नष्ट किया गया है.
शराबबंदी वाले बिहार में करोड़ों की जब्त शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाई गई. गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट पर हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी का इस्तेमाल कर नष्ट किया गया.
गोपालगंज के मद्य निषेध विभाग और पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ये कार्रवाई की. बीते जनवरी महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई थी. फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत मीरगंज थाने के सबेया एयरपोर्ट पर जेसीबी चलवाई गई.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में 26 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब को जेसीबी चलवाकर नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज़ कर दिया गया. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर इसे कोर्ट के साथ-साथ डीएम को भी सौंपा गया.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar