Logo
April 20 2024 12:44 PM

Burger King Listing: 92 फीसदी प्रीमियम दर पर लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर्स

Posted at: Dec 14 , 2020 by Dilersamachar 9960

दिलेर समाचार, मुंबई. आज बर्गर किंग (Burger King) के शेयर्स 92 फीसदी प्रीमियम दर के साथ लिस्ट हो गए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बर्गर किंग का शेयर प्राइस 115.35 रुपये प्रति शेयर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 112.50 रुपये पर हुआ है. BSE पर यह 92.25 फीसदी और NSE पर यह 87.5 फीसदी प्रीमियम दरों पर लिस्ट हुआ है. 810 करोड़ रुपये के बर्गर किंग के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. निवेशकों के लिए इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर को 59-60 रुपये प्रति शेयर पर खुला था. निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स का ही नतीजा रहा कि इसे 156 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यहां तक की 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ घंटों के अंदर ही शुरुआती शेयरों को ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया.

क्वॉलिफाईड इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए तय किए शेयर्स को 86.64 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी प्रकार गैर-संस्थागत निवेशकों ने 354.11 गुना और रिटेल निवेशकों (Retail Investors) ने 68.15 गुना सब्सक्राइब किया. इस साल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला यह चौथा IPO  है. इससे पहले Mazagon Dock Shipbuilders को 157.41 गुना, Happiest Minds को 156.65 गुना और Chemcon Speciality को 149.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

ये भी पढ़े: INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का ऐलान, हेनरिक्स को मिली जगह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED