दिलेर समाचार, आज जीवन में हर कोई सफलता की उम्मीद लगाये हुए रहता है और उसके लिए मेहनत भी करता है लेकिन न जाने कितनी ही मेहनत के बाद हमें सफलता नहीं मिलती और हम निराश हो जाते हैं। तो क्या आप भी जमाने भर की मेहनत करके निराश हो चुके है अगर हां तो अब निराश होने का समय चला गया क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर में लाने मात्र से आपकी सारी निराशा दूर हो जाएगी और तरक्की आपके कदम चुमेगी।
1. घर में रखे घोड़े का स्टैच्यू तरक्की का प्रतीक है। इसे आप घर के दक्षिण दिशा में रखें इससे आपको तरक्की मिलेगी।
2. घर के बेडरूम में आप घोड़ा रखते है तो ध्यान रखें कि आप घोड़े का जोड़ा रखे इससे पति-पत्नि के बीच प्रेम बढ़ता है।
3. घोड़े को कभी भी लगाम के साथ नहीं रखना चाहिए। इसे इस तरह रखें कि इसकी रफ्तार रुकी हुई दिखाई दें।
4. घर में घोड़े की तस्वीर लगा सकते है वहीं दुकान वगैरह में आप इसका स्टैच्यू रख सकते है।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar