दिलेर समाचार, सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी M51 (Galaxy M51) को 3 हज़ार रुपये कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. फोन को कम कीमत में अमेज़न की दिवाली सेल में फोन को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सैमसंग ने इस फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अमेज़न पर चल रही सेल के तहत इस फोन पर SBI कार्ड का ऑफर दिया जा रहा है. यानी कि अगर आप फोन खरीदने के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन को 19,499 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग ने इस गैलेक्सी M51 फोन को पिछले महीने लॉन्च किया था, और ये इंडिया का पहला 7000mAh बैटरी वाला फोन है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुस फीचर्स के बारे में. Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज किया है. पंचहोल डिस्प्ले है जहां 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है.
ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 618GPU दिया गया है. Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. आम तौर पर सैमसंग भारत में अपने स्मार्टफ़ोन में इनहाउस Exynos प्रोसेसर देती है. Galaxy M51 में चार रियर कैमरा सेटअप है.
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar