Logo
April 19 2024 03:31 PM

क्या कोरोना से बचा सकता है Gold? शख्स ने बनवाया करीब तीन लाख रुपये का सोने का मास्क

Posted at: Jul 4 , 2020 by Dilersamachar 10193

दिलेर समाचार, मुंबई. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन कोरोना (Corona) के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6.25 लाख से ज्यादा हो गई है. ऐसे में देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि जब भी कोई बाहर निकले तो मुंह में मास्क (Mask), रुमाल या अंगौछा जरूर बांधे. कोरोना की इस जंग में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक शख्स ने सोने का मास्क (Gold Mask) बनवाया है. इस मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये बताई जा रही है.

इस मास्क को विशेष रूप में कोरोना के लिए ही बनवाया गया है. पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के निवासी शंकर कुराडे अपने आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोने का मास्क तैयार करवाया है. इस मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है. कुराडे ने बताया कि इस मास्क में बहुत ही छोटे छिद्र हैं, जिससे सांस लेने में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होती है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं जानता कि यह मास्क कोविड-19 के मामले में कितना प्रभावी है.

ये भी पढ़े: Shoe Smell: क्यों आती है जूतों से स्मेल और कैसे करें इसे दूर?

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED