दिलेर समाचार, ओटावा. कनाडा (Canada) ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर चीन को लाल आंखे दिखाई है. कनाडा ने सोमवार को एक चीनी राजनयिक (Chinese Diplomat) के निष्कासन की घोषणा की. चीनी राजनयिक पर बीजिंग के आलोचक एक कनाडाई सांसद को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. माना जा रहा है कि कनाडा के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध में खटास आना तय है जो कि पहले से ही खराब है.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार सोमवार को एक बयान में विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ‘कनाडा सरकार ने टोरंटो स्थित एक राजनयिक झाओ वेई को ‘व्यक्ति गैर ग्रेटा’ घोषित किया है.’ विदेश मंत्री ने आगे कहा ‘हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम अपने संकल्प पर दृढ़ हैं कि हमारे लिए लोकतंत्र की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है’.
ये भी पढ़े: एमपी के बाद अब यूपी में भी 'द केरल स्टोरी' टैक्स फ्री
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar