Logo
April 20 2024 08:00 AM

उम्र से ज्यादा फिटनेस को महत्व देते हैं कैप्टन कूल कूल धोनी

Posted at: May 28 , 2018 by Dilersamachar 10003

दिलेर समाचार, मुंबई। आईपीएल 2018 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स का यह तीसरा आईपीएल खिताब है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी रविवार को यहां कहा कि उम्र नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है. चेन्नई ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाये. चेन्नई शेन वाटसन के नाबाद 117 की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर चैंपियन बना.

धोनी से मैच के बाद टीम में अधिक उम्र के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उम्र केवल नंबर है लेकिन खिलाड़ी का पूरी तरह फिट होना जरूरी है. धोनी ने कहा, ‘हम उम्र के बारे में बात करते हैं लेकिन फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है. रायुडु 33 साल का है लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखती. अगर आप किसी भी कप्तान से पूछोगे तो वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो चपल हो.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी कमजोरियों से वाकिफ थे. अगर वाटसन डाइव लगाने की कोशिश करता तो वह चोटिल हो सकता था इसलिए हमने उसे ऐसा नहीं करने के लिये कहा. उम्र केवल नंबर है लेकिन आपको पूरी तरह फिट होना चाहिए.’ तो हर कोई अपनी भूमिका जानता है. जब आप क्षेत्ररक्षण करते हो तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है. हमारे बल्लेबाज अपनी शैली से परिचित हैं. अगर किसी को यह मुश्किल लगती तो अगले बल्लेबाज के लिये भी आसान नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान दो अच्छे गेंदबाज हैं जो हम पर दबाव बना सकते हैं. इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही. लेकिन हमें विश्वास था कि बीच के ओवरों में हम अच्छे रन जुटा सकते हैं.’ धोनी से पूछा गया कि उनकी सर्वश्रेष्ठ जीत कौन सी रही उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक जीत महत्वपूर्ण होती है इसलिए एक जीत को चुनना मुश्किल है.’ धोनी ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को चेन्नई जाएगी जहां वह केवल एक मैच खेल पायी थी.

 

सनराइजर्स के कप्तान केन विलिमयसन ने हार पर निराशा जतायी लेकिन साथ ही उन्होंने वाटसन की भी तारीफ की. विलियमसन ने कहा, ‘हमें लग रहा था कि हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन शेन वाटसन की तारीफ करनी होगी. मैं चेन्नई को बधाई देता हूं. यह निराशाजनक है क्योंकि हमने सत्र में अधिकतर समय अच्छा प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये. हम खिताब नहीं जीत पाये लेकिन कई सकारात्मक पहलू हमारे साथ जुड़े. प्रत्येक टीम संतुलन स्थापित करने की कोशिश करती है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और यह हमारे लिये बहुत मजबूत पक्ष था.’

ये भी पढ़े: IPL 2018 Final, CSK vs SRH: एक गेंद ने तोड़ दिया भुवनेश्वर कुमार का सपना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED