दिलेर समाचार, नई दिल्ली. आर्थिक मद्दी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर का ग्राफ फिर से चढ़ने लगा है. कोविड 19 और लॉक डाउन की वजह से रेंग रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर तेजी दिखने लगी है. सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 26.45 फीसदी बढ़कर 2,72,027 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,15,124 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी.SIAM की नई रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.64 फीसदी बढ़कर 18,49,546 यूनिट्स हो गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 16,56,658 यूनिट्स तक ही पहुंच पाया था.
साल 2019 में 10,43,621 इकाइयों की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री 17.3 फीसदी बढ़कर 12,24,117 यूनिट्स हो गई है. स्कूटर्स की बिक्री भी 5,56,205 बढ़ गई है जो पिछले साल 5,55,754 यूनिट्स थी.जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में, यात्री वाहनों की बिक्री 17.02 फीसदी बढ़कर 7,26,232 इकाई है जो पिछले साल 6,20,620 यूनिट्स थी. सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी.
इन कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें -सियाम द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक सितंबर माह सबसे ज्यादा मारुति यात्री वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद किया. ग्राहकों ने सितंबर में 33.91 फीसदी अधिक 147,912 वाहनों की खरीदारी की. वहीं फ़ोर्स मोटर 42.45%,फोर्ड इंडिया 3.76%,होंडा कार 9.65%,हुंदै मोटर 23.60%,किया मोटर 147.23%,महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.66%,रीनॉल्ट इंडिया 5.51%,स्कोडा ऑटो इंडिया के वाहन 6.41% अधिक बिके. जबकि एमजी मोटर 2.72%,निसान मोटर 45.57%,टोयोटा 20.45% और वॉक्सवेगों के वाहन 19.61% कम बिके.
इन कंपनियों की दुपहिया वाहनों ने मचाई धूम-सितंबर माह में सबसे अधिक हीरो मोटोकॉर्प के वाहन 16.12 फीसदी अधिक 697,293 दुपहिया वाहन बिके. बजाज ऑटो के 23.77%,होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर 9.87%,यामाहा 17.36%,रॉयल एनफील्ड 1.92%,सुजुकी मोटरसाइकिल 2.87 और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की बिक्री 26.79 फीसदी अधिक रही.जबकि सितंबर माह में H-D मोटर कंपनी 26.67%,महिंद्रा टू व्हीलर 81.03%,कावासाकी 52.65%,पियाजियो व्हीकल 22.45% और टीवीएस के दुपहिया वाहन 0.53% कम बिके.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, देखें झलक
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar