दिलेर समाचार, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों के उत्पात को देखते हुए सजा सुनाने वाले सीबीआई कोर्ट के जज की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को सजा सुनाने के लिए विशेष सीबीआई न्यायाधीश को हवाई मार्ग से रोहतक जिला जेल में ले जाने के लिए जरुरी इंतजाम करने का आदेश दिया । इस मामले में दोषी करार दिया गया राम रहीम इसी जेल में है।
उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से इन न्यायिक अधिकारी एवं उनके दो कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित ले जाने के लिए जरुरी इंतजाम करने को कहा।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने शुक्रवार को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 15 साल से भी अधिक समय पहले महिला अनुयायियों से बलात्कार करने का दोषी ठहराया था। सजा 28 अगस्त को सुनायी जाएगी।
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar