Logo
April 19 2024 04:19 PM

CBSE Board Exam: सीबीएसई ने बदला नौंवी से 12वीं तक की परीक्षाओं का पैटर्न, ऐसे होंगे अब सवाल

Posted at: Apr 24 , 2021 by Dilersamachar 9879

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सीबीएसई के नौंवीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है.  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी CBSE स्कूलों के लिए एक अधिसूचना जारी की है. बोर्ड ने स्कूलों को मूल्यांकन परीक्षणों (आंतरिक और वर्ष के अंत परीक्षा) की संरचना में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. इसका मतलब है कि सीबीएसई 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव करेंगे. बोर्ड का कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार है.

बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में परीक्षा और मूल्यांकन की प्रक्रिया में बदलाव किया है. इसकी जानकारी स्कूलों को भेज दी गई है. नए बदलावों के अनुसार, परीक्षाओं में अब लघु और दीर्घउत्तरीय प्रश्न कम कर दिए हैं. पहले के मुकाबले अब ऐसे प्रश्न 10 फीसदी कम पूछे जाएंगे. अभी तक नौंवीं और 10वीं की परीक्षा में 70 फीसदी और 11वीं, 12वीं में 60 फीसदी प्रश्न लघु और दीर्घ उत्तरीय होते थे.

इसके अलावा परीक्षा में क्षमता आधारित प्रश्न भी जोड़े गए हैं. ये प्रश्न वास्तविक जीवन से या अपरिचित परिस्थितियों से जुड़े होंगे. 11वीं और 12वीं की परीक्षा में 20 फीसदी प्रश्न योग्यता आधारित और 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इसमें कहा गया है कि योग्यता आधारित प्रश्न भी बहुविकल्पीय, केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड या किसी अन्रू प्रकार के हो सकते हैं. जबकि 10वीं में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या कम से कम 30 फीसदी रहेगी. 20 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और शेष 50 फीसदी लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होंगे.

बता दें कि सीबीएसई ने इससे पहले मार्च में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सैंपल पेपर और सिलेबस जारी किए थे. इसे देखकर छात्र योग्यता आधारित प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकते हैं. सीबीएसई ने बीते सत्र में कोरोना महामारी के कारण सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती कर दी थी. नए सत्र के सिलेबस में हटाए गए चैप्टर्स भी जोड़ दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर ऑक्सीजन प्लांट में हुआ कोरोना ब्लास्ट, सभी कर्मचारी निकले संक्रमित

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED