Logo
April 20 2024 05:19 AM

CBSE, ICSE 12th Board Exam: फिर टली CBSE, ICSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted at: May 31 , 2021 by Dilersamachar 12975

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्र सरकार की तरफ से अटार्नी जनरल ने कहा कि सरकार परीक्षा को लेकर अगले दो दिन में फैसला लेगी. सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप एक निर्णय ले सकते हैं यदि आप पिछले साल नीति से अलग कर रहे हैं, तो आपको अच्छे कारणों को देना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की आशा है कि पिछले साल अपनाई गई नीति का इस साल भी पालन किया जाना चाहिए, इसलिए अगर आप उससे अलग कर रहे हैं तो आपको अच्छे कारणों को देना चाहिए.

इससे पहले की खबर ये थी कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई और सीआईएससीई 12वीं कक्षा की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है. इनमें परीक्षाएं रद्द करना और वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति अपनाना या संक्षिप्त प्रारूप में परीक्षा कराना शामिल है.

ये भी पढ़े: इस साल के अंत तक सबको लग जाएगी कोरोना वैक्सीन- केंद्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED